बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने लुटवाया अपना ट्रक




Listen to this article

गाजियाबाद। वेस्ट यूपी के कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना गैंग के सदस्यों को गाजियाबाद की थाना कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे 24 पर जो लगातार सरियों से भरे ट्रक गायब हो रहे हैं उसके पीछे अनिल दुजाना गैंग के सदस्य हैं। पुलिस ने बीती रात जाल बिछाया और अपना एक सरिये से भरा ट्रक नेशनल हाईवे 24 पर खड़ा कर दिया। बस फिर क्या था चिड़िया जाल में फंस गई। सेंट्रो कार में सवार होकर अनिल दुजाना गैंग कि यह बदमाश आए और ट्रक को लूटने की कोशिश करने लगे। इस बीच पुलिस ने घेराबंद कर बदमाशों को दबोच लिया। गैंग के 4 सदस्य पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने इनके पास से सेंट्रो गाड़ी हथियार और बाइक भी बरामद की है। पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी करने में जुटी है।