Crime news: अतीक अहमद का रिश्तेदार होटल मालिक गिरफ्तार




Listen to this article

मेरठ। कुख्यात अतीक अहमद के एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कमर अली आजमी है, वह होटल ब्रॉडवे का मालिक है। आरोप है कि उसने फर्जी सेल कंपनियां बनाकर करीब 100 करोड़ रूपये की जीएसटी चोरी की है।

बताया जा रहा है कि कमर अली काजमी का कई देशों में कारोबार है, उस पर फर्जी ईवे बिल बनाकर जीएसटी चोरी करने का आरोप है। जीएसटी जांच के दौरान ही उसका अतीक कनैक्शन सामने आया था। गिरफ्तारी अभियुक्त मेरठ विकास प्राधिकरण का पीआरओ भी रहा है।