Crime News: पत्नी की चाकू से वारकर पति ने की हत्या, कम्बल में छिपी ​बेटियां देखती रही खौफनाक मंजर




Listen to this article

न्यूज 127.
एक पति ने अपनी पत्नी की इसलिए चाकू से गोदकर हत्या कर दी कि उसकी पत्नी के मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आ गया। गुस्से में होश खो बैठे पति ने चाकू से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पति जिस समय चाकू से ताबड़तोड़ वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर रहा था उस वक्त कमरे में मौजूद उसकी तीनों मासूम बेटियां दहशत में कंबल में छिपी यह मंजर देखती रही।

यह घटना यूपी के मेरठ जिले की है। जानकारी के अनुसार पति राजू को अपनी पत्नी पर शक था। उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर डालती थी, जिस पर आए कमेंट से राजू नाराज रहता था। घटना के दिन भी एक रील पर कमेंट और अनजान नम्बर से आई कॉल को लेकर पति राजू को इतना गुस्सा आया की उसने अपनी सीमा को चाकू से वार कर हत्या कर दी। यह वारदात उसकी 3 मासूम बेटियों वंशिका (10),अंशिका (6) व 3 साल की प्रियांशी की आँखों के सामने हुई। सीमा के भाई दीपक ने राजू के खिलाफ रिपोर्ट दज्र करायी है।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित शोभापुर चौकी क्षेत्र के लखवाया गांव निवासी विमला ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 11 वर्ष पूर्व प्रयागराज निवासी राजू पुत्र चहन सिंह से हुई थी। हत्यारोपी उसकी बेटी पर बेवजह शक करता था। हत्या से पहले सीमा ने 24 घंटे में 13 रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। अलग-अलग रील पर लोगों के कमेंट भी आए हुए थे। पुलिस महिला के सोशल मीडिया अकाउंट भी चेक कर रही है।

बड़ी बेटी वंशिका ने बताया कि उसकी मां के नंबर पर एक अनजान नंबर से किसी युवक की कॉल आई थी। जिसके बाद पापा को गुस्सा आया और पापा ने मम्मी को मार दिया। वंशिका का कहना है कि अनजान की कॉल आने पर पिता ने मां पर चिल्लाना शुरू कर दिया था। दोनों में कहासुनी होने लगी थी। इसी बीच पिता ने मां को पीटना शुरू कर दिया। वह अपनी दोनों बहनों के साथ कंबल के अंदर से देख रही थी। लेकिन पिता ने धमकाकर सोने के लिए कहा। हत्या करने के बाद राजू सीमा का मोबाइल लेकर फरार हो गया।