पुलिस ने पकड़े तीन शार्प शूटर, 10-10 हजार का था इनाम




Listen to this article

आकाश कुमार, मेरठ। मवाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 10 -10 हजार के तीन शार्प शूटर मुठभेड़ के बाद किए गिरफ्तार किए हैं। इनके पास से दो तमंचे और पिस्टल बरामद की गई है।
जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर दीपक शर्मा अपनी टीम के साथ अटोरा पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे कि तभी पल्सर सवार तीन युवक आते दिखायी दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो युवक पुलिस पार्टी पर गोली चलाकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए तीनों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों बदमाश बहुचर्चित 10 अगस्त 2017 को मवाना खुर्द के प्रधान प्रत्याशी ईश्वर त्यागी की दो लाख रुपए सुपारी लेकर जानलेवा हमला करने में वांछित चल रहे थे जिन पर दस-दस हजार का इनाम घोषित था पकड़े गए तीनों बदमाश अजेंद्र उर्फ गुड्ड निवासी भावनपुर, रौनक निवासी खटकी परीक्षितगढ़ और मुस्तकीम है। पुलिस के मुताबिक तीनों ही बदमाश सुपारी लेकर हत्या लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे वही पकड़े गए तीनों बदमाशों के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।