बैंक के बाहर लगी ग्राहकों की भीड़, नजर नहीं आ रहे एसपीओ




Listen to this article

गगन नामदेव
हरिद्वार। अपर रोड स्थित बैंक आफ बड़ौदा के बाहर ग्राहकों की लाइन लगी है। बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन हो रहा है। भारत सरकार द्वारा द्वारा दी गई गाइड लाइंस का उल्लंघन किया जा रहा है। कोरोना महामारी के समय में हरिद्वार क्षेत्र के अंदर पुलिस प्रशासन द्वारा बहुत सारे SP0 बनाए गए थे। ऐसे ही एसपीओ हरिद्वार कोतवाली में भी बनाए गए थे। उस समय जब लॉकडाउन के कारण सड़कें वीरान पड़ी हुई थी, सुनसान सड़कों पर तब यह एसपीओ लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतर कर लोगों को डराने और धमकाने का काम करते थे। आज जब हरिद्वार ग्रीन जोन में आ गया है तो वह सब गायब हो गए हैं। क्या अब करोना महामारी समाप्त हो चुकी है। क्या कोरोना खत्म हो गया है। जो एसपीओ कभी-कभी बैंकों के बाहर आकर अपनी हुकूमत जमा कर बैंकों के बाहर खड़े लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते थे वह आज कहां है। आज जब हरिद्वार ग्रीन जोन में आ गया, तो एसपीओ का काम खत्म हो गया क्या?