DPS पहुंची साईबर सेल टीम, SP जितेंद्र मेहरा ने साईबर फ्रॉड से बचने के लिए किया जागरूक




Listen to this article

न्यूज 127.
साइबर फ्रॉड से बचने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को साइबर सेल की टीम एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा के नेतृत्व में डीपीएस रानीपुर पहुंची। यहां टीम ने स्कूल स्टाफ व छात्र छात्राओं को साईबर फ्रॉड और यातायात के बारे में जागरुक किया। उन्हें सोशल मीडिया में ठगी के खतरों के बारे में जागरूक किया।

एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर एसपी क्राईम/ट्रैफिक हरिद्वार जितेन्द्र मेहरा द्वारा साइबर टीम के साथ विद्यालय के स्टाफ व छात्र-छात्राओं को साईबर फ्रॉड एवं यातायात के संबंध में जागरुक करते हुए बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई।

साथ ही शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को ओटीपी/कार्ड डिटेल मांगकर की जा रही ठगी के साथ-साथ डिजिटल अरेस्टिंग, वाइस क्लोनिंग, ऑनलाईन फर्जी लोन एप, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, घर बैठकर जॉब/रुपये कमाने के नाम पर होने वाली धोखाधडी सहित ठगी की विभिन्न घटनाओं के बारे में बताकर सोशल मीडिया का सावधानी से प्रयोग करने व विभिन्न सोशल मीडिया ऐप में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लागू करने को जरूरी बताया।

साइबर फ्रॉड होने पर कर्मचारीगण एंव छात्रों को तत्काल 1930 अथवा National cyber crime reporting portal (NCRP) www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने की भी जानकारी दी गई। साथ ही सभी लोगों को यातायात में पीड़ित की मदद करने पर सरकार द्वारा (गुड़ सेमिरिटन) के तहत पुरुस्कार धनराशि दिये जाने के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान की गई।

उक्त अवसर पर सिमरन जीत कौर जिला विधिक प्राधिकरण सेकेट्री हरिद्वार, ललित मिगलानी अधिवक्ता हाइकोर्ट एवं डीपीएस के प्रिसिंपल डॉ अनुपम जग्गा, स्टाफ सहित लगभग 800 छात्र-छात्राएं कार्यशाला में मौजूद रहे। पुलिस के इस कार्य को सराहते हुए भविष्य में इस प्रकार का कैम्प लगाने का अनुरोध किया गया।

स्कूल प्रशासन द्वारा कार्यक्रम के अंत में इस महत्वपूर्ण कार्यशाला सत्र का आयोजन करने पर जितेंद्र मेहरा एंव हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट किया गया। प्रिसिंपल डॉ अनुपम जग्गा ने एसपी जितेंद्र मेहरा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।