डीजीपी अशोक कुमार की फर्जी आईडी बनाकर साइबर ठग ने मांगे पैसे, देहरादून में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार की किसी साइबर ठग ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगने शुरू कर दिये। यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो देहरादून में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर साइबर ठग की तलाश शुरू कर दी गई है। डीजीपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर साइबर ठगी का यह मामला सामने आने से हड़कंप मचा है।
साइबर ठगों की हिम्मत अब इतनी बढ़ गई है कि वह पुलिस अधिकारियों तक को नहीं छोड़ रहे हैं। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर पैसों की मांग शुरू करने का मामला सामने आने पर शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने डीजीपी की फेसबुक आइडी से उनकी फोटो डाउनलोड कर फर्जी फेसबुक आइडी अशोक कुमार आईपीएस के नाम से बना दी। डीजीपी की फोटो प्रोफाइल में लगाकर लोगों से पैसों की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अज्ञात की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है। जल्द ही साइबर ठग का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।