नवीन चौहान, हरिद्वार। परिवहन मंत्री यशपाल आर्य परिवहन कार्यालय के बाहर लगने वाले दलालों के चंगुल से जनता को निजात दिलायेगें। इसके लिए वह जल्द ही ठोस कार्यवाही करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा शहर में चलने वाले डग्गामार वाहनों पर भी शिकंजा कसा जायेगा। तमाम डग्गामार वाहनों को सीज किया जायेगा। मंगलवार को परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने डामकोठी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि राज्य सरकार जीरो टोलरेंस की मुहिम पर कार्य कर रही है। प्रदेश को पूरी तरह से भ्रष्टाचार से निजात दिलानी है। उन्होने कहा कि एआरटीओ ऑफिस में जो अव्यवस्थाऐं है और जनता को प्रताड़ित करने के मामलों में संज्ञान लेकर कार्यवाही की जायेगी। जनता को शोषण और भ्रष्टाचार से निजात दिलायी जायेगी। उन्होनें कहा कि हम कार्यालयों को औचक निरीक्षण करेंगें और सख्त कार्यवाही करेंगें। परिवहन मंत्री ने डग्गामारी वाहनों के संचालित होने को पूरी तरह से अवैध बताया है। उन्होने कहा कि ऐसे वाहनों को चलाने में एआरटीओ विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत है और उनकी भूमिका संदिग्ध है। ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
डग्गामार वाहनों के संचालन में एआरटीओ के अधिकारी संलिप्त, जानिए पूरी खबर



