कनखल में जगजीतपुर पुलिस चौकी के समीप दबंगों का दुस्साहस, देखें वीडियो




Listen to this article


नवीन चौहान

कनखल जगजीतपुर चौकी के समीप दबंगों ने दुस्साहस दिखाते हुए एक गरीब की झोपड़ी में आग लगा दी। झोपड़ी में रखा गरीब का पूरा सामान जलकर राख हो गया। जबकि झोपड़ी के समीप बिजली के पोल पर लगा बिजली का मीटर भी जलकर क्षतिग्रस्त हो गया।
हरिद्वार—लक्सर मार्ग पर वाटिका फार्म हाउस के एक किनारे पर एक गरीब राजवीर झोपड़ी में एक दुकान चलाता था। इस दुकान में उसका सामान रखा था। जिससे वह अपने तीन बच्चों की परवरिश करता था। गरीब ने पैंसे उधार लेकर अपना काम शुरू किया और बच्चों का पेट भरा रहा था। लेकिन बीती रात कुछ दबंग असामाजिक तत्वों ने उसकी झोपड़ी में आग लगा दी। जिसके चलते उसका पूरा सामान जलकर राख हो गया। सुबह उसकी आंख खुली तो वहां राख दिखाई दी। राजवीर उसकी पत्नी और बच्चों की आंखों में आंसू बहने लगे। तीनों बच्चे अपने पिता की दुकान में काम करते थे और अपनी आजीविका चलाते थे। गरीब राजवीर को मदद की दरकार है। पुलिस से उम्मीद है कि वह सीसीटीवी फुटेज की मदद से इन असामाजिक तत्वों को पकड़कर कृत्य की सजा दिलाए और गरीब राजवीर को इंसाफ दिलाए।