DAV: गंगा किनारे नमामि घाट पर दिखी राष्ट्रभृत महायज्ञ की भव्य झलक, देखें तस्वीरें




Listen to this article

न्यूज 127.
महर्षि दयानंद की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में डीएवी शिक्षण संस्था द्वारा हरिद्वार में चंडी घाट पुल स्थित नमामि गंगा घाट पर भव्य राष्ट्रभृत महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस 50 सौ कुंडीय यज्ञ की पवित्र अग्नि ने पूरे वातावरण को शुद्ध कर दिया। हवन की आहुति से चारों ओर का वायुमंडल सुगंधित हो उठा, देखें तस्वीरें:—