न्यूज127
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर, हरिद्वार में 79वां स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। समारोह का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल के सक्षम मार्गदर्शन में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय नौसेना के गौरव, अनुशासन और शौर्य के प्रतीक कैप्टन एमके. छाबड़ा एवं उनकी पत्नी निधि छाबड़ा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया।

कैप्टन छाबड़ा पिछले 32 वर्षों से अपने साहस और कौशल से समुद्री सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यपालन का उदाहरण हैं। उनके स्वागत के पश्चात डीएवी स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया और पूरे विद्यालय परिवार ने राष्ट्रगान गाकर मातृभूमि के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की।

प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने अपने संबोधन में भावनाओं और ऊर्जा से भरे शब्दों में कहा — “हर दिल में हिंदुस्तान है, राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है, भारत माँ के बेटे हैं हम, इस मिट्टी पर हम सबको अभिमान है। ये आन तिरंगा है, ये शान तिरंगा है, अरमान तिरंगा है, अभिमान तिरंगा है।” उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि हमें इस स्वतंत्रता को उपहार नहीं, जिम्मेदारी मानते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से मेहनत, ईमानदारी और अच्छे संस्कार अपनाकर देश के सपनों को साकार करने का आह्वान किया तथा शिक्षकों की छात्र-छात्राओं के चरित्र निर्माण और सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका की सराहना की।


इसके बाद मंच पर बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों का सिलसिला शुरू हुआ —

हेड बॉय अभिनव गुसाईं ने देशभक्ति से ओतप्रोत ओजपूर्ण कविता सुनाकर सभी के दिलों में जोश भर दिया।

विद्यालय के म्यूजिक बैंड ने भावनाओं और ऊर्जा से भरी देशभक्ति धुनें प्रस्तुत कीं, जिन पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

समूह गीत में विद्यार्थियों ने एकता और सौहार्द का संदेश दिया।

हेड गर्ल दिव्यांका कपिल ने अपने प्रभावशाली भाषण से समारोह में वैचारिक गहराई जोड़ी।

विविध भारत पर आधारित नृत्य प्रस्तुति में भारत की सांस्कृतिक विविधता को रंग, भाव और लय के माध्यम से मंच पर जीवंत किया गया।
“सिंदूर से सितारों तक” शीर्षक से प्रस्तुत नृत्य नाटिका ने महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश दिया।

आजादी का अमृत महोत्सव पर आधारित नृत्य ने देशभक्ति की लहर को चरम पर पहुँचा दिया।
इसके उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य और मुख्य अतिथि ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं के सत्र 2024-25 के टॉपर्स को उनके अभिभावकों सहित मंच पर बुलाकर सम्मानित किया। यह क्षण न केवल सम्मानित विद्यार्थियों के लिए गर्व का था, बल्कि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना।

मुख्य अतिथि कैप्टन एम.के. छाबड़ा ने अपने उद्बोधन में भारत की प्रगति में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत, सैन्य कौशल में भी किसी से पीछे नहीं है। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा की गुणवत्ता, अनुशासन और राष्ट्र सेवा के महत्व से अवगत कराया और बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह का समापन सुश्री नवदीप कौर छाबड़ा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह आयोजन शिक्षकों और विद्यार्थियों की संयुक्त मेहनत का परिणाम रहा, जिसने सभी के हृदय में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना को और प्रबल कर दिया।