DAV हरिद्वार में बच्चों को सिखाए आग पर काबू पाने के सुरक्षित तरीके




Listen to this article

न्यूज 127.
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर में अग्निशमन विभाग द्वारा बच्चों को आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए उठाए जाने वाले जरूरी बातों के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया और आग पर सुरक्षित रहते हुए कैसे काबू पाया जाए इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों को आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन यंत्रों के इस्तेमाल के बारे में भी जानकारी दी गई।

हरिद्वार के अग्निशमन विभाग के एसआई कृपा राम शर्मा द्वारा अपनी टीम के सदस्यों के साथ एक फाॅयर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य आग लगने की आपात स्थिति में तैयारी और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था।

इस मॉक ड्रिल में भाग लेने के लिए कक्षा छह से बाहरवीं के प्रत्येक अनुभाग से पांच छात्रों की फाॅयर फाइटर टीम का चयन किया गया। इसी के साथ विद्यालय भवन के प्रत्येक फ्लोर अटेंडेंट को इस ड्रिल का अनिवार्य हिस्सा बनाया गया।

अग्निशमन विभाग से आए सदस्यों ने सबसे पहले बच्चों का इस मॉक ड्रिल के बारे में तथा आग लगने की स्थिति में हमें क्या करना चाहिए, इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। बाद में, छात्रों, फ्लोर अटेंडेंट और शिक्षकों ने विद्यालय के पीछे खुले स्थान में अग्निशामक यंत्रों के उपयोग का तरीका भी सीखा।

किसी प्रकार आग लगने की दुर्घटना होने पर क्या प्रक्रिया होनी चाहिए, इसके बारे में जाना, जैसे फायर अलार्म बजने पर अथवा आग लगने के जानकारी होने पर तुरंत इमारत खाली कर दें, अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करें तथा सुरक्षित स्थान पर एकत्र हो।

विद्यालय प्राचार्य मनोज कुमार कपिल ने ऐसे अभ्यासों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अग्निशमन विभाग से आए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया तथा कहा कि छात्रों और कर्मचारियों के लिए अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण नियमित रूप से विद्यालय में कराए जाते हैं। भविष्य में इस प्रकार के प्रशिक्षण बढ़ाए जाएंगे।