न्यूज127
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित और शिक्षित भारत के संकल्प को पूरा करने का कार्य डीएवी संस्था बड़ी खूबसूरती के साथ निभा रहा है। डीएवी की करीब 900 संस्थाओं में प्रधानमंत्री मोदी के विजन को साकार किया जा रहा है। डीएवी काॅलेज प्रबन्धकर्तृ समिति, नई दिल्ली के प्रधान पद्मश्री डाॅ पूनम सूरी के निर्देशों पर उत्तराखंड जोन—ए के डीएवी विदयालयों के शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है। शिक्षकों का यह प्रशिक्षण ही बच्चों को नई शिक्षा नीति और उनकी मजबूत शैक्षणिक नींव का आधार बनेगा।

विदित हो कि डीएवी काॅलेज प्रबन्धकर्तृ समिति, नई दिल्ली जो कि सबसे बड़ी गैर सरकारी संस्था है। जिसके अधीन 900 से अधिक शिक्षण संस्थाएं – स्कूल, काॅलेज, तकनीकी संस्थान, आयुर्विज्ञान संस्थान और शोध केन्द्र पूरे देश में फैले हुए हैं, देश के विकास एवं उन्नति में अपना योगदान देती चली आ रही है। समाज एवं देश के प्रति अपने कर्तव्य से पूर्णतः सजग है। समाज एवं देश के हित के लिए डीएवी संस्था अपने प्रधान पद्मश्री डाॅ पूनम सूरी की अध्यक्षता में नित नए आयाम छू रही है। उनके निर्देशों को अनुपालन के क्रम में उत्तराखण्ड, जोन-ए के डीएवी विद्यालयों में शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

प्रशिक्षण का उददेश्य
बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए, शिक्षा क्षेत्र में आ रही नवीन पद्धतियों के अनुसार अपने शिक्षकों को उन्नत करने के लिए डीएवी प्रबन्धकर्तृ समिति, नई दिल्ली द्वारा उनके शैक्षणिक उत्कृष्टता केन्द्र पर मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाते हैं। यह मास्टर ट्रेनर अपने-अपने ज़ोन में अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षित करते हैं और इसी प्रकार नवीन शिक्षा पद्धति कक्षा-कक्ष में बच्चों तक पहुँचती है। शैक्षणिक उत्कृष्टता केन्द्र की निदेशक डाॅ निशा पेशिन एवं उनकी टीम द्वारा इन कार्यशालाओं का चरणबद्ध तरीके से आयोजन किया जा रहा है।

विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण
इसी कड़ी में उत्तराखण्ड ज़ोन-ए के डीएवी स्कूलों में 27 एवं 28 जून 2025 को ट्रेनिंग के प्रथम चरण में विज्ञान, गणित, हिन्दी, अंग्रेजी, कम्प्यूटर साइंस, सामाजिक विज्ञान, नर्सरी कक्षाओं के शिक्षकों के लिए कार्यशालाएं आयोजित की गई।

जिसमें डीएवी कोटद्वार, देहरादून, काशीपुर, हल्द्वानी, बाजपुर, रूद्रपुर के लगभग 150 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
उत्तराखण्ड ज़ोन के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी पीसी पुरोहित के निर्देशन में ज़ोन के सभी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक इन कार्यशालाओं में प्रतिभाग किया। सभी शिक्षकों को कार्यशाला की समाप्ति के उपरांत प्रमाण-पत्र जारी किए गए।

मुख्य प्रशिक्षक
कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक की जिम्मेदारी का निर्वहन शिक्षिका हर्षिता पाण्डेय, विनीता मुनगली, गरिमा तिवारी, सारिका रावत, प्रतिभा रावत, अनीता तोमर, बबीता चौहान,स्नेहलता कुकरेती, शिवांगी रावत, रीना बिष्ट, प्रीति नेगी, अनीता बिष्ट, महेश चंद्र रावत, नीना शर्मा, लता रावत, पूजा नागलिया एवं जगजीत कौर, आशीष चड्ढा, दीपिका नेगी, गिरीश जोशी , आयुषी सिंह, पूनम शर्मा ने निभाया।
सहायक क्षेत्रीय निदेशक पीसी पुरोहित ने डीएवी विद्यालयों के सभी प्रधानाचार्यों तथा शिक्षकों का इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने इस अवसर पर सभी शिक्षकों को संबाधित करते हुए कहा कि इन कार्यशालाओं में जो भी आपने सीखा उसे कक्षा-कक्ष में बच्चों तक अवश्य पहुंचाएं तभी इसके आयोजन की सार्थकता है। सभी शिक्षकों ने इसे बच्चों तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई।
सभी प्रतिभागी शिक्षकों ने आयोजक स्कूलों के प्रधानाचार्यों अमित जोशी, डीएवी हल्द्वानी, नितिन भाटिया डीएवी कोटद्वार तथा श्रीमती शालिनी समाधिया, डीएवी देहरादून में शिक्षकों के लिए अनुकूल एवं बेहतर व्यवस्था प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।