dav में यज्ञशाला का वेदमंत्रोचार के साथ उद्घाटन, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में वन निर्मित यज्ञशाला का वेदमंत्रोचार के साथ उद्घाटन डीएवी प्रबंधकर्तृ समिति नई दिल्ली के प्रधान डॉ पूनम सूरी व उनकी धर्मपत्नी मणि सूरी ने किया। यज्ञशाला के उद्घाटन अवसर पर पब्लिक स्कूल निदेशक, विद्यालय प्रबंधक, एलएमएस मैंबर्स व डीएवी के विभिन्न प्रांतों से आये प्रधानाचार्यो की गौरवमयी उपस्थिति में हुआ।
आर्य समाज की संस्था डीएवी देशभर में शिक्षा की अलख जगा रही है। डीएवी स्कूलों में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर मिलता है। इस संस्था में पढ़ने वाले विद्यार्थी श्रेष्ठ बनते है। स्कूल में आर्य समाज के नियमों का पालन किया जाता है। इसी के चलते हरिद्वार डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में एक नवनिर्मित यज्ञशाला का निर्माण किया गया है। इस यज्ञशाला में बच्चों को हवन करने और वेदमंत्रों का ज्ञान दिया जायेगा। यज्ञशाला के उद्घाटन अवसर पर नई दिल्ली के प्रबंधकर्तृ समिति के प्रधान पूनम सूरी के अलावा प्रबंधकर्तृ समिति के वरिष्ठ सदस्य एचआर गंधार, महेश चोपड़ा, एमके धर, डॉ वी सिंह तथा डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के कोआर्डिनेटर जेपी शूर के अतिरिक्त अन्स डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्यो के निदेशक उपस्थित रहे। इन सभी के अलावा हरिद्वार डीएवी के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित, सारिका बैंबे, अशोक कुमार शर्मा, अमित जोशी, प्रवेश कुमार, जॉय मुखर्जी, लीना भाटिया सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।