नवीन चौहान, हरिद्वार। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में क्षेत्रीय स्तर की एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य के आठ डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखलाया। चयनित विद्यार्थी उत्तराखंड डीएवी स्कूलों का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में करेंगे। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता लड़कों की अंबाला में तथा लड़कियों की डीएवी हरिद्वार में दिसंबर माह में आयोजित की जायेगी। जिसके लिये तैयारियां शुरू कर दी गई है।
बुधवार को डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एवं क्षेत्रीय निदेशक श्री पीसी पुरोहित ने एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संगीत शिक्षिका सभी शिक्षिक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने डीएवी गान किया। विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट निकालते हुये प्रधानाचार्य को सलामी दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री पी सी पुरोहित ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि खेल भावना का परिचय देते हुये प्रतियोगिता में मैडल अर्जित करने वाले विद्यार्थी ही अच्छे स्पोर्टसमैन होते है। उन्होंने कहा कि डीएवी संस्था नेशनल स्पोर्ट्स स्कूल गेम्स फेडरेशन आॅफ इंडिया से संबंद्ध है। जिसमें कारण विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में प्रतिभाग करने का अवसर मिलता है तथा देश का नाम रोशन करने का गौरव हासिल होता है। उन्होंने डीएवी विद्यालय के चेयरमैन एवं डीएवी प्रबंधक समिति के प्रधान पदमश्री डॉ पूनम सूरी जी को धन्यवाद दिया। जिनके निर्देशन में डीएवी विद्यालय नई ऊंचाईयों को निरंतर छूने को अग्रसरित है। उन्होंने खेल प्रतियोगिता को संपन्न कराने में सहयोग करने वाले स्कूल के शिक्षकों और स्टॉफ को भी धन्यवाद दिया है। खेल प्रतियोगिता में डीएवी हरिद्वार, वीएमडीएवी खड़खड़ी, डीएवी काशीपुर, डीएवी देहरादून,डीएवी कोटद्वार,डीएवी हल्द्वानी, डीएवी बाजपुर और डीएवी रुद्रपुर के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया है।
हरिद्वार, देहरादून, कोटद्वार डीएवी के खिलाड़ियों का दबदबा
बालिकाओं की100 मीटर दौड़ में कोटद्वार की प्रेरणा नेगी प्रथम, हल्द्वानी की प्राची द्वितीय और देहरादून की सुहानी नेगी तृतीय स्थान पर रही। लड़कों की 100 मीटर में देहरादून के विनय चंद्रा प्रथम तथा दूसरे तीसरे स्थान पर हरिद्वार के अपेक्षित रावत व चेतन चौहान रहे। 200 मीटर दौड़ में देहरादून की सुहानी प्रथम, कोटद्वार की साक्षी द्वितीय तथा बाजपुर की सोफिया शेख तृतीय स्थान पर रही। बालकों में हरिद्वार के निखिल ढाका प्रथम, काशीपुर के प्रभुपाल द्वितीय और हरिद्वार के दीप विश्नोई तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में देहरादून की नीतू बंडूनी प्रथम, कोटद्वार की शिवांगी बलूनी द्वितीय व बाजपुर की अर्शदीप कौर तृतीय स्थान पर रही।
लड़कों में काशीपुर के प्रभुपाल सिंह प्रथम एवं धन्नजय कुमार द्वितीय व रुद्रपुर के फैज इलाही तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में देहरादून की राधा यादव प्रथम, कोटद्वार की आस्था द्वितीय व हल्द्वानी की मोनिका देवल तृतीय स्थान पर रही। बालकों में हल्द्वानी के नीरज शर्मा प्रथम, देहरादून के प्रशांत सेमवाल द्वितीय व नमन ममगई देहरादून ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ में कोटद्वार की प्रेरणा नेगी प्रथम देहरादून की राधा यादव द्वितीय व कोटद्वार की रिशिका भटट तीसरे स्थान पर रही। जबकि बालकों में हल्द्वानी के नीरज शर्मा प्रथम, देहरादून के नमन ममगई द्वितीय हल्द्वानी के हिमांशु मेहरा तीसरे स्थान पर रहे। बालिकाओं की लंबी कूद में देहरादून की राधा यादव कोटद्वार की दिव्या नेगी द्वितीय व रिशिका भट्ट ने तीसरा स्थान हासिल किया।
बालकों में काशीपुर के प्रभुपाल सिंह प्रथम हरिद्वार के निखिल ढाका द्वितीय व कोटद्वार के आकाश असवाल तृतीय रहे। बालिकाओं की ऊंची कूद कोटद्वार की गार्गी बिष्ट प्रथम दिव्या नेगी द्वितीय तथा हरिद्वार की अंजलि यादव ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि बालकों में देहरादून के प्रियांशु चौहान प्रथम, श्रीकांत यादव व उमंग तिवारी हरिद्वार ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। डिस्कस थ्रो में देहरादून की अंजलि चौहान ने प्रथम, हिमानी सिंह द्वितीय व हरिद्वार की रिया करहाना तृतीय स्थान पर रही।
लड़कों में हरिद्वार के ऋतिक वर्मा प्रथम देहरादून के अमित सिंह द्वितीय व हरिद्वार के हर्षित तीसरे स्थान पर रहे। शॉट पुट में कोटद्वार की प्रेरण नेगी पहले देहरादून की रिया रावत दूसरे व कोटद्वार की गार्गी तीसरे स्थान पर रही। लड़कों में हरिद्वार के उमंग तिवारी पहले आकाश यादव बाजपुर दूसरे व दलजीत कांबोज तीसरे स्थान पर रहे। 4 गुणा 100 रिले रेस में कोटद्वार की प्रेरणा नेगी, शिवांगी बलूनी, साक्षी एवं रिशिका भट्ट पहले स्थान पर देहरादून की पूर्णिमा थापा, नीतू बंडूरी, राधा यादव तथा सुहानी दूसरे स्थान पर तथा हरिद्वार की गुंजन राजपूत, अनुश्री सिंह, खुशी चौहान तथा गुरुलीन सिंह तीसरे स्थान पर रही।
बालकों की रेस में काशीपुर के दानिश, प्रिंस शर्मा, प्रभुपाल सिंह तथा धन्नजय की टीम पहले स्थान पर तथा देहरादून के प्रियांशु चौहान,अपेक्षित यादव, श्रीकांत यादव व विनय की टीम दूसरे स्थान पर तथा हरिद्वार के चेतन चौहान, दीक्षांत सैनी, दीप विश्नोई तथा निखिल ढाका की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 4 गुणा 400 रिले रेस में डीएवी देहरादून की सुहानी नेगी, पूर्णिमा थापा, राधा यादव व नीतू पहले स्थान पर कोटद्वार की साक्षी रावत, रिशिका भट्ट, प्रेरणा नेगी व आस्था रावत दूसरे स्थान पर रही। तीसरे स्थान पर हरिद्वार की अनुश्री सिंह, साक्षी तिवारी ,तारिणी राजपूत व गौरी श्रीकुंज की टीम रही।
लड़कों में हरिद्वार के धु्रव प्रताप, निखिल ढाका, अक्षय नंदा व अनुभव प्रताप सिंह रहे। दूसरे स्थान पर हल्द्वानी के दीपेश रावल, हिमांशु मेहरा, नीरज शर्मा एवं करण विष्ट रहे। तीसरे स्थान पर काशीपुर के धनंजय कुमार यादव, दानिश, कौशिक चौधरी व प्रिंस शर्मा की टीम रही।