DAV University जालंधर में पढ़ने का अवसर, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,  

हरिद्वार। हरिद्वार के विद्यार्थियों को DAV University जालंधर में शिक्षा ग्रहण करने का अवसर Dav Centenary Public School, Jagjeetpur प्रदान कर रहा है। डीएवी स्कूल में तीन दिवसीय एजूकेशन मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में DAV University जालंधर में पढ़ने वाले इच्छुक छात्रों का आॅन द स्पाॅट रजिस्टेªशन किया जा रहा है। छात्रों को हाॅस्टल व एजूकेशन संबंधी तमाम जानकारी विश्वविद्यालय की टीम दे रही है।
Dav Centenary Public School, Jagjeetpur  के शिक्षक मनोज कपिल ने एजूकेशन मेले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीएवी विश्वविद्यालय जालंधर की ओर से एक एजूकेशन मेले का आयोजन किया गया है। 23 जून से लेकर 25 जून तक मेला चलेगा। इस मेले में विश्वविद्यालय की टीम स्टूडेंट को भविष्य में कैरियर संबंधी एजूकेशन कोर्स की जानकारी दे रहे है। इच्छुक छात्रों का रजिस्टेªशन कर रहे है। विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग, वीपीएड, एमपीएड, पीएचडी से लेकर तमाम यूजी कोर्स संचालित किये जाते हैं। डीएवी विश्वविद्यालय जालंधर में छात्रों को अनुशासन के साथ-साथ विशेष सुविधायें प्रदान करता है।