न्यूज 127.
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर, हरिद्वार की एनएसएस यूनिट के स्वयंसेवियों ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान स्वयंसेवियों ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की शपथ ली।
इस कार्यक्रम में हरिद्वार के मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 मनीष दत्त, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 सी पी त्रिपाठी तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के डाॅ0 नरेश चौधरी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। विद्यालय के एनएसएस के स्वयंसेवियों ने जन जागरण रैली में भाग लिया। सभी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से जन-मानस को सभी प्रकार के नशो से दूर रहने की अपील की। नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन से उन्होनें आमजन को विशेष रूप से तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया।
तम्बाकू निषेध विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मुख्य विकासाधिकारी प्रतीक जैन ने दीज प्रज्ज्वलन कर किया। इस संगोष्ठी में हमारे बच्चों ने गणमान्य व्यक्तियों के सामने मंच पर अपने विचार व्यक्त किए तथा नशे के विरोध में जागरूकता अभियान के माध्यम से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा करने के शपथ ली।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने सभी विद्यार्थियों एवं एनएसएस की सह-कार्यक्रम अधिकारी अमिता सिंह का धन्यवाद करते हुए इस महत्वपूर्ण आयोजन का हिस्सा बनने के लिए सराहना की।



 
		
			


