हरिद्वार
सिडकुल थाना क्षेत्र के गायत्री विहार कॉलोनी में सोमवार 20 जनवरी 2026 को एक निर्माणाधीन मकान में सेफ्टी टैंक से शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी दी है।
थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने अनुसार निर्माणाधीन मकान में बनी एक दुकान के भीतर 4×5 फीट आकार और लगभग 6 फीट गहरा सेफ्टी टैंक खुला हुआ था, जिसमें करीब 4 फीट पानी भरा हुआ था। इसी टैंक से एक शव बरामद किया गया, जो लगभग 10 से 15 दिन पुराना और सड़ी-गली अवस्था में था।
फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई गई। शव बाहर निकालने पर मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष, लंबाई लगभग 5 फीट पाई गई। मृतक ने सफेद शर्ट, नीले रंग की जैकेट और काले रंग की पैंट पहन रखी थी। शव पर किसी प्रकार की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं।
प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि मृतक शराब के नशे में गलती से मकान में प्रवेश कर खुले गढ्ढे में गिर गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। मौके पर कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य बताई गई है।
सिडकुल में मकान के सेफ्टी टैंक से मिला शव, जांच में जुटी पुलिस



