अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी




Listen to this article

आकाश कुमार, मेरठ। थाना सदर बाजार क्षेत्र के रजबन में रविवार की सुबह एक अज्ञात युवका का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की हत्या गला रेतकर की गई है। गले के अलावा युवक के हाथ पर भी किसी धारदार हथियार से वार के निशान है। लोगों ने शव पड़ा होने की सूचना थाना सदर बाजार पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त करने का प्रयास किया। ​काफी प्रयासों के बाद भी फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए भेज दिया है।