UP के बिजनौर की युवती का शव का हरिद्वार गंगनहर से बरामद




Listen to this article

नवीन चौहान.
यूपी के बिजनौर की रहने वाली एक 18 साल की युवती का शव ज्वालापुर क्षेत्र में गंगनहर से बरामद हुआ है। युवती की गुमशुदगी कोतवाली नगर हरिद्वार में दर्ज थी। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली ज्वालापुर के मुताबिक एक महिला का शव परशुराम घाट गोविंदपुरी के पास गंगनहर की ग्रिल में फंसा होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर जल पुलिस/ चेतक कर्मगणों ने मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकाला। शव के दाहिने हाथ में काला धागा बंधा है और उसके शरीर पर हरे रंग का सूट, पीले रंग की सलवार, लाल रंग का स्वेटर है। शव की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के करीब लगी। शव लगभग 8-10 दिन पुराना प्रतीत हुआ, पानी में डूबने के कारण चेहरा /बॉडी फूल गयी थी।

शव को पंचायतनामा आवश्यक कार्रवाई/शिनाख्त शव हेतु जिला अस्पताल में दाखिल किया गया था। अज्ञात शव की शिनाख्त हेतु डीसीआरबी के माध्यम से/अन्य माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया था। जिस के क्रम में उक्त शव का कोतवाली नगर हरिद्वार में पंजीकृत गुमशुदगी क्रमांक 61/22 से संबंधित गुमशुदा निधि पुत्री महावीर उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम फिना थाना शिवाला कला तहसील चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी औद्योगिक क्षेत्र कोतवाली नगर हरिद्वार का होना प्रकाश में आया है। अग्रिम आवश्यक कार्रवाई कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा की जा रही है