मेट्रो अस्पताल के टॉयलेट में मिला स्टाफ नर्स का शव




Listen to this article

न्यूज 127.
सिडकुल स्थित मेट्रो अस्पताल में कार्यरत एक स्टाफ नर्स की संदिग्ध मौत की घटना सामने आयी है। नर्स का शव अस्पताल के ही एक टॉयलेट में मिला है। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार ज्वालापुर सराय की रहने वाली सलोनी मेट्रो अस्पताल में स्टाफ नर्स थी। परिजनों का कहना है कि उनके पास अस्पताल से फोन आया कि सलोनी की तबियत खराब हो गई है, आप अस्पताल आ जाओ। यहां आकर पता चला कि उसकी मौत हो गई है।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।