हरिद्वार।
श्यामपुर थाना क्षेत्र के मीठीबेरी गांव में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार की सुबह ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी को मीठीबेरी गांव में पेड़ पर एक शव लटका होने की सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने तुरंत यह जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से शव को नीचे उतरवा कर अपने कब्जे में लिया। मृतक की पहचान रविंद्र उर्फ मोनू (22) पुत्र दिनेश सैनी निवासी मीठीबेरी के रूप में हुई। थाना पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की सही वजह सामने आएगी।
पेड़ से लटका मिला युवक का शव, फैली सनसनी











