युवा महिला कांग्रेस नेत्री हिमानी का सूटकेश में मिला शव




Listen to this article

न्यूज 127.
युवा महिला कांग्रेस नेत्री का शव सूटकेश में मिलने से हड़कंप मच गया। घटना हरियाणा की है। मृतक युवती की पहचान हिमानी नरवाल के रूप में हुई है जो कांग्रेस की नेत्री थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

फोटो सोशल मीडिया

हरियाणा में महिला कांग्रेस नेत्री का बस स्टैंड के पास सूटकेस में शव मिला है। मृतका के हाथ में मेहंदी लगी हुई थी। पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया है कि हिमानी नरवाल की गला घोंटकर हत्या हुई है। रोहतक के कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने हिमानी की मौत की पुष्टि की है।

कांग्रेस विधायक ने बताया कि सांपला बस स्टैंड के पास मिली लाश कांग्रेस की महिला नेत्री हिमानी नरवाल की ही है। बत्रा ने कहा कि इस हत्याकांड की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन होना चाहिए। SIT ही इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा सकती है।

हिमानी नरवाल कांग्रेस की एक जानी-मानी युवा नेता थीं और कई बड़े कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेती थीं. वे राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थीं और पार्टी के कई अन्य आयोजनों में भी नजर आती थीं. सूत्रों के मुताबिक, हिमानी नरवाल कांग्रेस के प्रचार अभियानों में भी सक्रिय थीं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान वे मुंबई में प्रचार के लिए भी गई थीं.

हिमानी नरवाल रोहतक के विजय नगर में किराए के मकान में रहती थीं. बताया जा रहा है कि उनके पिता की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है और उनकी मां दिल्ली में रहती हैं.पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हत्या के पीछे क्या कारण था और इसमें कौन-कौन शामिल हो सकता है. शुरुआती जांच के अनुसार, यह एक सुनियोजित हत्या का मामला लग रहा है