डयूटी के दौरान हार्ट अटैक से दरोगा की मौत से महकमे में शोक की लहर




Listen to this article

नवीन चौहान.

  उत्तराखंड पुलिस विभाग में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई जब एक दरोगा की डयूटी के दौरान अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। यह घटना देहरादून की है। बताया गया कि थाना डालनवाला में तैनात उप ​निरीक्षक बलवंत सिंह रविवार को आराघर टी जक्शन पर चेकिंग कर रहे थे, अचानक वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।

उनके अचानक इस तरह बेहोश होकर गिरने पर वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने लोगों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ​फिलहाल उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक मानी जा रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही चलेगा। बताया गया​कि बलवंत सिंह मूल रूप से सतपुली जिला पौड़ी के रहने वाले थे। फिलहाल वह अपने परिवार के साथ नवादा कोटला थाना नेहरूनगर में रहते थे। उनके निधन की सूचना से जहां परिवार में कोहराम मच गया वहीं पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।