प्री मानूसन बारिश के साथ कई स्थानों पर आया मलबा, कैबिनेट मंत्री मुआयना करने पहुंचे




Listen to this article

नवीन चौहान
समय से पहले आ रहे मानसून की आहट के बीच प्री मानसूनी बारिश प्रदेश में कई स्थानों पर लोगों के लिए परेशानी लेकर आयी है। ​कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश से मलबा आने से काफी नुकसान हुआ है। राजधानी देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में भी बारिश के साथ भारी मलबा आने से जनजीवन प्रभावित हो गया। फिलहाल किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।
बुधवार देर रात राजधानी में मूसलाधार बारिश हुई। देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बारिश के पानी के साथ भारी मलबा बहकर आ गया। कई स्थानों पर नाले गदने उफान पर आ गए। कई घरों और दुकानों में भी मलबा भर गया। मलबा आने की सूचना मिलने पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मौका मुआयना करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ अधिकारी भी मौजूद रहे। कुमाउं और गढ़वाल के कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है। हरिद्वार में भी शुक्रवार को बादल छाए रहे। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में अगले 24 घंटों में कई स्थानों पर बारिश होगी।