नवीन चौहान
कोरोना संक्रमण काल में लॉक डाउन अवधि के बाद मेलाधिकारी दीपक रावत कुंभ के निर्माण कार्यो में गति लाने का प्रयास कर रहे है। निर्माण कार्यो में पारदर्शिता के लिए लगातार निरीक्षण कर रहे है। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर रहे है। इसी क्रम में मेलाधिकारी दीपक रावत ने भेल मध्य मार्ग में स्थित 90 मीटर स्पेन ब्रिज के निर्माण कार्य कार्य का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त सिडकुल में प्रस्तावित फोरलेन रोड का भी अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्र, उप मेलाधिकारी हरवीर सिंह ,तकनीकी प्रकोष्ठ के अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती ,सहायक अभियंता अनंत सैनी ,पी डब्लू डी के अधिकारी गण और ओएसडी मेला महेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
कोरोना संक्रमण काल में कुंभ कार्यो में गति ला रहे मेलाधिकारी दीपक रावत



