कांग्रेसियों ने आग के हवाले की डिग्री, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार। कांग्रेसियों ने भाजपा को घेरने के लिये पकोड़े तलने के बाद अब प्रतीकात्मक डिग्री फूंककर विरोध जताया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल के नेतृत्व में एसएमजेएन डिग्री कॉलेज के तिराहे पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रतिकात्मक रूप से डिग्री जलाकर विरोध जताया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी के मुद्दे पर केन्द्र को घेरते हुए जोरदार नारेबाजी की।
प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल ने कहा कि देश भर में बेरोजगारी बढ़ रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहे है। युवा अपनी डिग्रीयां लेकर नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं का मनोबल घटा रहे है। उनके द्वारा बेरोजगार युवकों को पकौड़े बेचने की सलाह दी जा रही है जो कि न्यायसंगत नहीं है। इंजीनियर रवि बहादुर एवं अरशद ख्वाजा ने कहा कि देश भर में बेरोजगारों की भारी फौज नौकरी का इंतजार कर रही है। भाजपा की गलत नीतियों युवाओं के लिये संकट उत्पन्न कर रही है। सरकारी नौकरियों के अलावा प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार नहीं है। पढ़े लिखे युवक अपराधी बनने पर मजबूर है। उत्तराखण्ड में भी बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश का पलायन नहीं रूक पा रहा है। स्थानीय युवाओं को 70 प्रतिशत औद्योगिक क्षेत्रों में भी रोजगार नहीं मिल पा रहे हैं। तरूण व्यास, भास्कर मिश्रा ने कहा कि देश के युवा अच्छे दिनों का इंतजार कर रहे है। भाजपा पार्टी के नेता मात्र जनता से झूठे वादे कर जनता को छलने का काम कर रहे हैं। अभिभावक अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाने के चक्कर में लाखों रुपया पढ़ाई पर खर्च करते हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री पढ़े लिखे युवकों को पकौड़ा बेचने की सलाह दे रहे है जिसकी जितनी निन्दा की जाये उतना कम है। छात्र संघ अध्यक्ष गौरव वर्मा, दीपक पाण्डे, सुजीत भारद्वाज, मनीत जोशी, इन्दर, आशीष जैन, आशीष रावत, गुलबहार खान, दिनेश पुण्डीर, पंकज ममंगई, नितिन तेश्वर, शुभम भाटी, करिश्मा, सलोनी, साक्षी, अंकिता, पार्थ खुराना, हरीश पाण्डे, सुमित भाटिया, वंदना गुप्ता आदि डिग्री फूंकने में शामिल रहे।