गांधी और शास्त्री की जयंती के अवसर दी बधाई




Listen to this article

देहरादून, उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री अग्रवाल ने बधाई संदेश में कहा है कि देश के इन दोनों महान विभूतियों का जीवन दर्शन सम्पूर्ण मानव समाज के लिए प्रेरणादायक और कल्याणकारी है। विधान सभा अध्यक्ष ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में दोनों विभूतियों के महत्वपूर्ण योगदान को याद करते कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आधुनिक दुनिया को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया एवं शास्त्री जी ने युद्ध के कठिन और चुनौतीपूर्ण दौर में बड़ी कुशलता से देश का नेतृत्व करते हुए करोड़ों भारतवासियों को ‘जय जवान-जय किसान’ का प्रेरणादायक नारा दिया। श्री अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जिस स्वच्छ और स्वस्थ भारत की परिकल्पना की थी, उसे साकार करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत काफी आगे बढ़ गयी है। उन्होंने दोनों महान विभूतियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।