देहरादून के डीएम व एसएसपी के बाद हॉट सीट हरिद्वार पर नजर




Listen to this article


नवीन चौहान
उत्तराखंड में एक बार फिर आईएएस और आईपीएस अफसरों में बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा। जिसमें हरिद्वार जनपद भी शामिल रहेगा। हालांकि हरिद्वार में कांवड़ मेले के संपन्न होने के बाद ही फेरबदल होने की संभावना है। लेकिन जिस तरह से देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से हटा प्रतीक्षारत किया गया है। और श्रीमती सोनिका को तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी देहरादून का पदभार ग्रहण करने को कहा गया है। जबकि डॉ आर राजेश कुमार का कार्यकाल बेहद ही उल्लेखनीय रहा है। वही दूसरा चौंकाने वाला नाम देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी का रहा। उनको एसएसपी से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी की जिम्मेदारी दे दी। जबकि उनके स्थान पर दिलीप सिंह कुंवर को देहरादून का नया एसएसपी बनाया गया है। ऐसे में उत्तराखंड में कुछ बड़े फेरबदल की संभावनाओं को बल मिल गया है। जिसमें आईएएस और आईपीएस का पसंदीदा जिला हरिद्वार भी शामिल है।