दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका




Listen to this article

न्यूज 127.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत के बजाए बड़ा झटका लगा है। यहां की रजिस्ट्री ने अरविंद केजरीवाल की जमानत अवधि को बढ़ाने की तुरंत सुनवाई की अपील खारिज कर दी है। इस अपील के खारिज होने से अब केजरीवाल को दो जून को सरेंडर करना होगा।

दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत को सात दिन बढ़ाने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार कर दिया है। इससे पहले मंगलवार को भी सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इंकार कर दिया था।