न्यूज 127.
शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोतवाली नगर पुलिस हरियाणा के सोनीपत जिले से पकड़ कर ले आयी। पीड़ता ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी। पीड़िता दिल्ली की रहने वाली है। आरोप था कि अनुज कुमार पुत्र राजकुमार, निवासी ग्राम सिकंदपुर, जलालाबाद, जनपद मुजफ्फरनगर (उ0प्र0) ने शादी का झाँसा देकर उसे बहलाफुसलाकर हरिद्वार लाकर शारीरिक संबंध बनाए।
शिकायत के आधार पर मु0अ0सं0 505/2025 धारा 69 बी0एन0एस बनाम अनुज कुमार पंजीकृत किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा-निर्देशन कोतवाली नगर पुलिस द्वारा टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने डिजिटल साक्ष्यों, मुखबिर तंत्र एवं सतत् सुरागरसी के माध्यम से सोनीपत (हरियाणा) से अभियुक्त अनुज कुमार को हिरासत में लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम में रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली नगर हरिद्वार, अ0उ0नि0 संदीप वर्मा, हे0का0 सतेन्द्र, का0 सुनील चौहान शामिल रहे।
दिल्ली की युवती से हरिद्वार में दुष्कर्म, आरोपी को हरियाणा से पकड़ा




