देवर का बेटा ही निकला चोर, खुलासा होने पर घर से हुआ फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोतवाली ज्वालपुर में हुई चोरी की एक घटना का खुलासा हो गया है, चोर कोई और नहीं रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला के देवर का बेटा निकला। सच सामने आने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी किये गए जेवर भी बरामद कर ​लिए गए हैं।
पुलिस के अनुसार दिनांक 16/ 03/21 को वादी मुकदमा नीशु सैनी पत्नी राहुल सैनी निवासी प्रेमनगर आश्रम के सामने थाना कोतवाली ज्वालापुर के द्वारा लिखित तहरीर दी कि वह उपरोक्त पते की स्थानीय निवासी है। दिनांक 12/ 3/21 को रात्रि करीब 8:00 बजे शादी में जाने से पूर्व उन्होंने अपनी अलमारी में रखे सोने के जेवरात देखने के लिए अलमारी खोली तो उनके अलमारी के अंदर से उनके कीमती आभूषण गायब थे।
चोरी की घटना होने पर उनको अपने देवर के पुत्र साहिल सैनी पर संदेह हुआ तो साहिल सैनी ने परिवारजनों के समक्ष इस बात को स्वीकार किया कि उसके द्वारा दिनांक 26/01/20 को उनके घर में चोरी की थी और साहिल सैनी ने परिवार जनों के समक्ष चोरी का सामान वापस करने का आश्वासन दिया परंतु वह ऐसा आश्वासन देने के बाद अपनी स्कूटी लेकर घर से फरार हो गया। वादनी द्वारा दी गई इस सूचना के आधार पर थाना कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 169/ 21 धारा 380 आईपीसी बनाम साहिल सैनी कायम व दर्ज कर मामले की विवेचना उप निरीक्षक एल0पी0 बिल्जवान्न प्रभारी चौकी रेल के सुपुर्द की गई।
इसी क्रम में दिनांक 18/ 3/21 को उप निरीक्षक एल0पी0 बिजलवान जब मय कांस्टेबल 516 निर्मल के साथ चौकी क्षेत्र में गस्त में मामूर थे तो मुखबिर की सूचना पर उनके द्वारा उपरोक्त साहिल सैनी पुत्र अनिल कुमार निवासी सैनी निकेतन निकट प्रेम नगर आश्रम को उसके स्कूटर समेत शिव मूर्ति चौराहे के पास से समय करीब 17,00 बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से वादिनी के घर से चोरी किए गए सामान जिसमें एक पीली धातु का गले का हार, दो पीली धातु के कंगन, पीली धातु के कान के लटकन एक जोड़ी बरामद हुए। साहिल सैनी उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा रही आरोपी से पूछताछ जारी है।