देवेंद्र प्रजापति बने समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष




Listen to this article

नवीन चौहान.
दक्ष प्रजापति समिति की मासिक बैठक इस बार कुम्हार महार धर्मशाला ज्वालापुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति कोर कमेटी अध्यक्ष बल्लू राम ने की व संचालन कोर कमेटी सदस्य जयप्रकाश गोला ने किया।
सभा में समिति को आगे बढ़ाने व समिति के हित के कार्यों पर सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें। सभा की अध्यक्षता करते हुए बल्लू राम ने कहा कि जो कार्य 100 से भी अधिक वर्षो से विभिन्न संगठनों द्वारा ना हो सका व दक्ष प्रजापति समिति के समस्त कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के सहयोग से समिति के महासचिव देवेंद्र प्रजापति ने कर दिखाया। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि आज समिति देवेंद्र प्रजापति को दक्ष प्रजापति समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित करती है।
बल्लू राम ने यह घोषणा कोर कमिटी मेंबर समिति के मुख्य पदाधिकारियों एवं भारत में कुम्हार समाज के चल रहे विभिन्न संगठनों से सलाह व बात कर यह निर्णय लिया। बल्लू राम ने आशा जताते हुए कहा कि समस्त कोर कमेटी मेंबरों वह सभी पदाधिकारि एवं समिति कार्यकर्ताओं को ऐसी आशा है कि देवेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में महाराजा दक्ष प्रजापति घाट जैसी अभी बहुत ही सौगात सरकार से समाज को और भी मिल सकती हैं। श्री बल्लू राम जी ने देवेंद्र प्रजापति पर विश्वास जताते हुए कहा कि देवेंद्र प्रजापति ही एक योग्य व्यक्ति हैं जो समाज की समस्त उपजातियों को साथ लेकर समाज को बुलंदियों के पटल तक ले जा सकते हैं।