नवीन चौहान, हरिद्वार। कुख्यात बदमाश देवपाल राणा की रूड़की कोर्ट परिसर में हत्या कराने वाले ऋषिपाल पर उत्तराखंड पुलिस ने दस हजार का ईनाम घोषित कर दिया हैं। आरोपी ऋषिपाल पर हत्या कराने सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। हत्यकांड के बाद ही ऋषिपाल फरार चल रहा है।
20 नवंबर 2017 को रूड़की कोर्ट में पेशी पर आये बदमाश देवपाल राणा की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हरिद्वार पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुये एक हमलावर को मौके पर ही दबोच लिया। जबकि दूसरे बदमाश को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि देवपाल की हत्या ऋषिपाल राणा पुत्र राजेंद्र राणा निवासी ग्राम मुस्तकीम थाना बड़गांव जनपद सहारनपुर के इशारे पर की गई थी। पुलिस ने ऋषिपाल को गिरफ्तार करने की तमाम कोशिश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। इसी ऋषिपाल राणा को गिरफ्तार करने के लिये एडीजे कानून एवं व्यवस्था अशोक कुमार ने दस हजार का इनामी बदमाश घोषित कर दिया है। आरोपी को पकड़वाने की सूचना देने वाले को दस हजार का इनाम उत्तराखंड पुलिस की ओर से दिया जायेगा।
देवपाल की हत्या कराने वाले ऋषिपाल पर दस हजार का इनाम, जानिए पूरी खबर

