देवपाल के हत्यारे बदमाश युवक फूड पार्क में कर चुके मजदूरी, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। बदमाश देवपाल राणा की हत्या करने वाले तीनों बदमाश युवक फूड पार्क में मजदूरी कर चुके है। तीनों आरोपियों की आर्थिक मदद करने का भरोसा मास्टर माइंड ऋषिपाल ने किया था। ऋषिपाल ने एक शूटर की बहन की शादी का खर्च उठाने का वादा तक किया था। जिसके बाद तीनों युवक देवपाल की हत्या करने के लिये राजी हो गये। उक्त तमाम जानकारी पुलिस ने तीनों बदमाशों से पूछताछ के बाद जुटाई है। तीनों बदमाशों का पूर्व में कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है।
एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सोमवार की सुबह रूड़की कोर्ट परिसर में बदमाश देवपाल राणा को पेशी पर लाया गया था। इसी दौरान तीन युवकों ने दुस्साहस दिखाते हुये देवपाल राणा पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिससे देवपाल जख्मी हो गया। जहां बाद में हायर सेंटर ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस के जवानों ने मौके पर ही पकड़ लिया। एक साथी भाग निकलने में कामयाब रहा। जिसको देहरादून पुलिस ने रात्रि में गिरफ्तार कर लिया। पकड़ में आये दोनों बदमाशों ने अपने नाम अजय पुत्र कृष्ण निवासी गांव मंगलपुर थाना नरवाणा जिला जींद, हरियाणा बताया, दूसरे आरोपी ने अपना नाम मोहित पुत्र सतवीर निवासी मंगलपुर थाना नरवाणा जिला जींद हरियाणा बताया। जबकि फरार साथी का नाम विकास पुत्र रल्टू निवासी गांव मंगलपुर थाना नरवाणा जिला जींद हरियाणा बताया। अजय और मोहित ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह फूड पार्क में मजदूरी कर चुके है। बताया कि ऋषिपाल पुत्र राजेंद्र निवासी गांव मुस्कीपुर थाना बड़गांव जिला सहारनपुर की पत्नी ब्लाक प्रमुख हैं। जबकि पूर्व में वेदपाल राणा की पत्नी ब्लाक प्रमुख थी। उक्त चुनाव की तनातनी के चलते वेदपाल और ऋषिपाल के बीच रंजिश चल रही थी। इस बार भी दोनों की पत्नियां उम्मीदवार हैं। इसी चुनावी रंजिश के चलते ऋषिपाल ने देवपाल राणा को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया था। और तीनों की आर्थिक मदद करने का भरोसा दिया था। पुलिस तीसरे आरोपी विकास को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

विदेशी पिस्टल से चलाई गोली
देवपाल राणा की हत्या करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के कब्जे से विदेशी पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद हुये है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
बहादुर पुलिसकर्मियों की टीम को सराहना
शूटरों को गिरफ्तार करने में भले ही तीन पुलिसकर्मियों ने महती भूमिका निभाई है। लेकिन इस केस का पर्दाफाश करने और मौके के हालात को काबू करने में कोतवाली गंगनगर प्रभारी कमल कुमार लुंठी, उन निरीक्षक कुलदीप सिंह, उप निरीक्षक राजेश कुमार, दारोगा राकेश भट्ट, हीरा सिंह लिंगवाल, राजेंद्र सिंह पंवार,दिनेश कोठारी, हेड कांस्टेबलनवनीत चौधरी आईआरबी द्वितीय, लालता प्रसाद, सर्वेश कुमार, अशोक और कांस्टेबल कपिल ने कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है।