नवीन चौहान, हरिद्वार। रूड़की कोर्ट परिसर में अभियुक्त देवपाल राणा की हत्या ऋषिपाल के इशारे पर हरियाणा के अजय, मोहित और विकास ने की हैं। पुलिस के तीन बहादुर जवानों ने दो बदमाश अजय और मोहित को मौके पर ही पकड़ लिया। जबकि तीसरा आरोपी विकास भाग निकलने में कामयाब रहा। पुलिस की टीम ऋषिपाल को गिरफ्तार करने के लिये दबिश दे रही है। फरार आरोपी विकास को गिरफ्तारी के लिये पुलिस पूरा प्रयास कर रही है।
सोमवार को फिल्मी स्टाइल में रूड़की कोर्ट परिसर में घुसे तीन युवकों ने पेशी पर आये अभियुक्त देवपाल राणा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरपा दी। तीनों युवकों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई तो देवपाल के सिर, सीने और हाथ व पैरों पर लगी। गोलिया चलाने के बाद कोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गई। लेकिन पुलिस के तीन बहादुर पुलिस के जवानों ललिता प्रसाद, सर्वेश कुमार और नवनीत ने अपनी जान की परवाह किये बिना ही गोली चलाने वाले बदमाशों पर झपट पडे़। जिससे दो बदमाश अजय और मोहित पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने दोनों बदमाशों को मुस्तैदी दिखाते हुये काबू कर लिया। लेकिन एक बदमाश भाग निकलने में कामयाब रहा। जबकि गोली लगने से घायल देवपाल राणा ने कोर्ट परिसर में कराहते हुये घटना के पीछे ऋषिपाल राणा का नाम लिया। इस घटना की सूचना पर पहुंचे एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने जनपद पुलिस को नाकेबंदी कर फरार बदमाश की तलाश में लगा दिया। एसएसपी ने घायलों का हाल जाना। उसके बाद पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों बदमाशों अजय और मोहित से पूछताछ की गई। पुलिस की हिरासत में आये आरोपी अजय और मोहित निवासी जींद हरियाणा ने अपने तीसरे फरार साथी का नाम विकास जींद हरियाणा बताया। बताते चले कि अभियुक्त देवपाल राणा का खुद बड़ा क्रिमिनल रिकार्ड है। वह पेशेवर अपराधी रहा है। तथा कुख्यात सुनील राठी गैंग का सदस्य रहा है। इस हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस कई पहलूओं को ध्यान में रखकर काम कर रही है।
हरियाणा के जींद के रहने वाले शूटर अजय, मोहित और विकास, जानिये पूरी खबर



