देवपाल राणा की मौत, हत्या के पीछे मुजफफरनगर के व्यक्ति का नाम, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। रूड़की कोर्ट परिसर में बदमाशों की गोली से घायल सुनील राठी के शार्प शूटर देवपाल राणा ने हायर सेंटर ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया है। जबकि पुलिस की पूछताछ में पकड़े गये दोनों बदमाश पुलिस को बदल-बदल कर बयान दे रहे है। बदमाशों ने यूपी के मुजफफरनगर निवासी किसी व्यक्ति का जिक्र किया है। पुलिस बदमाशों के बयान के आधार को पुख्ता करने के लिये जानकारी जुटाने में लगी है। इसके अलावा आरोपियों ने हरियाणा के किसी ऋषिपाल राणा का नाम भी बताया है। पुलिस पूरे प्रकरण में गहनता से पड़ताल कर रही है।IMG-20171120-WA0142
सोमवार की सुबह रूड़की कोर्ट परिसर में पेशी पर आये देवपाल राणा नाम के अभियुक्त पर तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरपा दी। देवपाल के हाथ पैर सीने में करीब सात गोलियां लगी। कोर्ट परिसर में गोली चलने की सूचना से हड़कंप मच गया। वकीलों और जनता की मदद से दो बदमाशों को पकड़ लिया गया। जबकि घायल देवपाल को रूड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना हो गये। जबकि जनपद में नाकेबंदी कर फरार एक बदमाश की तलाश में पुलिस जुट गई। घायल देवपाल की गंभीर हालत देखते हुये हायर सेंटर रैफर कर दिया जहां उसने दम तोड़ दिया। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने पुलिस हिरासत में लिये गये दोनों बदमाशों से पूछताछ की। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि दोनों बदमाशों ने मुजफफरनगर के ऋषिपाल राणा के इशारे पर गोली चलाने का जिक्र किया है। जबकि हरियाणा के किसी व्यक्ति का नाम भी बताया जा रहा है। पुलिस दोनों ही नामों को तस्दीक कराने में लगी है। पुलिस चीनू पंडित और तमाम दूसरे गैंग के संबंधों को भी खंगाल रही है। जबकि फरार बदमाश की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। वहीं बदमाशों की गोली से जख्मी पड़े देवपाल राणा ने चीख-चीखकर ऋषिपाल राणा नाम के व्यक्ति के इशारे पर गोली चलवाने की बात कही थी।