उत्तराखंड के डीजीपी के निजी वाहन का कांस्टेबल ने काटा चालान, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान

उत्तराखंड पुलिस के सबसे बडे़ ओहदे पर बैठने वाले अफसर का कोई कांस्टेबल चालान काट दे ये बात आपको सुनने में अजीब लग रही होगी। लेकिन ये सच हैं। उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अनिल रतूडी के निजी वाहन का चालान सीपीयू के एक पुलिस कांस्टेबल ने कर दिया। महानिदेशक के निजी वाहन के चालक ने यातायात नियमों का उल्लघंन कर दिया था। जिसके लिये उन्होंने बाकायदा 100 रूपये का जुर्माना भी भरा हैं। डीजीपी की इस उदारता से सभी को सीख लेनी चाहिये। कानून सभी के लिये बराबर होता और सभी को यातायात नियमो का पालन करना चाहिये।
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अनिल रतूडी एक उदार दिल के अफसर हैं। वह पुलिस महकमे में ईमानदारी के पक्षधर हैं। उनका व्यक्तित्व सादगी भरा हैं। इसी के चलते पुलिस महकमे में उनकी साफ सुथरी अलग पहचान हैं। उनको डीजीपी के पद का कोई अंहकार नहीं है। इस बात की तस्दीक ये खबर कर रही हैं। डीजीपी अनिल रतूडी अपने निजी वाहन से दिलाराम बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनके चालक ने स्टॉप लाइन का उल्लघंन कर दिया। वहां डयूटी कर रहे सीपीयू के कांस्टेबल ने कार की वीडियो बना ली। जब इस स्टॉप लाइन के उल्लघंन का पता डीजीपी को चला तो वह कार से उतरकर पुलिसकर्मी के पास गये। उन्होने जुर्माने की 100 रूपये की राशि नकद भर दी। डीजीपी के निजी वाहन का चालान करने वाले कांस्टेबल के हिम्मत की दाग देनी होगी। जिसने इतना साहस दिखलाया। हालांकि डीजीपी से इस चालान के संदर्भ में बात करने का प्रयास किया तो संपर्क नहीं हो पाया। लेकिन ये तय है कि डीजीपी ने पुलिस कांस्टेबल के कर्तव्यनिष्ठा की सराहना भी की होगी।