श्री केदारनाथ धाम पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार, बाबा का लिया आशीर्वाद




Listen to this article

नवीन चौहान.
सूबे के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने विषम परिस्थिति और अत्यधिक खराब मौसम के बावजूद श्री केदार बाबा धाम में आकर जहां एक ओर बाबा का आशीर्वाद लिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस बल के बीच आकर कुशलक्षेम पूछकर परिवार के मुखिया होने के दायित्व का भी निर्वहन किया।

डीजीपी के अचानक पुलिस कर्मियों के मध्य आना संरक्षण भाव को दर्शाता है। बाबा केदार से मंगल कामना है कि आपकी हर एक मनोकामना पूर्ण करे।