डीजीपी ने किया प्रशासनिक भवन का निरीक्षण, अधिकारियों के साथ की बैठक




Listen to this article

नवीन चौहान.
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आईआरबी ​द्वितीय देहरादून में स्थित प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा ​निर्देश दिये, उसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक की।

अधिकारियों के साथ हुई बैठक में पी0वी0के0 प्रसाद एडीजी पीएसी, सैंथिल अबुदई प्रभारी डीआईजी पी0एम0, अरूण मोहन जोशी डीआईजी पीएसी/एटीसी, विमला गुंज्याल डीआईजी सतर्कता/पीएसी मुख्यालय, बरिन्दरजीत सिंह सेनानायक आई0आर0बी0 द्वितीय, मंजूनाथ टी0सी0 पुलिस अधीक्षक रेलवेज, मनोज कत्याल उप सेनानायक, आई0आर0बी0 द्वितीय, मातवर सिंह सहायक सेनानायक, आई0आर0बी0 द्वितीय एवं जेई पुलिस मुख्यालय तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मीटिंग के दौरान वाहिनी के प्रस्तावित निर्माण कार्यों का प्रस्तुतिकरण दिया गया तत्पश्चात पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा आई0आर0बी0 द्वितीय वाहिनी को हरिद्वार से ईस्ट होप टाउन सुद्धोवाला देहरादून में स्थानान्तरित करने के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी।