नवीन चौहान
हरिद्वार। धोखाधड़ी के आरोप में ज्वालापुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने टैंपो वाहन दिलाने के नाम पर एक लाख 40 हजार की धोखाधड़ी की थी। जब पीड़ित को वाहन नहीं मिला तो उसने अपने पैसे मांगे। तक आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर गाली-गलौच कर जाने से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
ज्वालापुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि राजीव नगर निवासी सुमन पत्नी राकेश ने जीशांत पुत्र रिजवान निवासी मोहल्ला कस्साबान ज्वालापुर से आटो खरीदने की बात की। जिस पर जीशांत ने एक लाख 40हजार रुपये सुमन से ले लिए। जब सुमन टैंपो दिलाने की बात की तो जीशांत टालमटोल करता रहा। कई माह बीतने के बाद जब पीड़िता ने अपने पैसे वापस मांगे तो जीशांत ने न केवल सुमन के साथ गाली-गलौच की बल्कि उसे जाने से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़िता ने मामले की शिकायत ज्वालापुर पुलिस से की। पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर आरोपी जीशांत को गिरफ्तार कर लिया है।
टैंपो दिलाने के नाम पर की डेढ़ लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार


