न्यूज127
“अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु सिखाता है जीवन का सच्चा मार्ग।” इसी भाव को साकार करते हुए धूम सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल परिसर में गुरु पूर्णिमा पर्व अत्यंत श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया गया। यह दिन न केवल ज्ञान और भक्ति का प्रतीक है, बल्कि गुरुओं के अमूल्य योगदान को स्मरण कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का भी अवसर है।

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और मां सरस्वती के पूजन से हुई, जिसमें विद्यालय के निदेशक मुकुल चौहान, प्राचार्या श्रीमती साधना भाटिया, समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मां शारदा के चरणों में पुष्प अर्पित कर गुरुजनों ने आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, भावप्रवण भाषण, और संगीत प्रस्तुतियाँ दी गईं, जो गुरु के महत्व और मार्गदर्शन की भूमिका को रेखांकित करती रहीं। विद्यालय के कर्मठ शिक्षक गौरव भट्ट ने कबीरदास के दोहों और रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की रश्मिरथी के प्रेरक अंशों के माध्यम से छात्रों को जीवन में गुरु की भूमिका का गूढ़ ज्ञान प्रदान किया।
विद्यालय निदेशक मुकुल चौहान और प्राचार्या श्रीमती साधना भाटिया ने विद्यार्थियों को सदाचार, अनुशासन और निष्ठा के साथ जीवन पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। उन्होंने समस्त शिक्षकगण को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माता के रूप में नमन किया।
पूरे कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुश्री आकांक्षा चौरसिया ने कुशलता से किया। इस आयोजन ने विद्यार्थियों और समस्त विद्यालय परिवार को गुरुओं के प्रति कृतज्ञता भाव से ओतप्रोत कर दिया।



