डायबिटीज से छुटकारा पाने का अनूठा रहस्य, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान

हल्द्वानी- वर्ल्ड डायबिटीज -डे के अवसर पर महिला डिग्री कालेज हल्द्वानी में आयोजित समारोह में डा0 नीलाम्बर भटट ने कहा कि मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जिससे दुनियाभर के लोग परेशान है। इस बीमारी के लिए हमारी बदलती जीवनशैली जिम्मेदार है। जिसमें शारीरिक श्रम के लिए कोई जगह नही है। फिर भी हम स्वास्थ्य से जुडी गम्भीर समस्या से बचने के लिए हम अपनी तरफ से प्रयास करें तो जीवनभर सुरक्षित रह सकते है। उन्होने कहा इस बीमारी से जुडे कारणों प्रभाव और हमारे शरीर में पैनक्रियाज ग्लैड में इंसुलिन न बनने के कारण मधुमेह या डायबीटीज रोग होता है। उन्होने कहा डायबिटीज के रोगी को बार-बार पेशाब आना, पेशाब के तुरन्त बाद प्यास लगना, आंखो में रोशनी कम होना इसके मुख्य लक्षण है। डा0 भटट ने कहा सभी को संकल्प लेना है कि हम संतुलित भोजन करें नित्य व्यायाम करें तभी हमें डायबिटीज से निजात मिल पायेगी। उन्होने सभी महिलाओ से कहा कि गर्भावस्था में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि नवजात को जन्मजात डायबीटीज ना हो इसके लिए चिकित्सक का नियमित चैकअप करें। इस अवसर पर डा0 लोहनी द्वारा भी व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर महिला डिग्री कालेज की छात्रायें, प्रचार्या आदि लोग उपस्थित थे।