डीआईजी डॉ योगेंद्र रावत की टीम कर रही बेहतरीन काम, दस पुलिसकर्मी को सम्मान




Listen to this article


नवीन चौहान
डीआईजी डॉ योगेंद्र सिंह रावत के दिशा निर्देशन में जनपद पुलिस कांवड़ मेले में शानदार कार्य कर रहे है। पुलिस का अब तक का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। पुलिस बल चप्पे—चप्पे पर तैनात है। पुलिस पूरी सजगता के साथ निगेहबानी कर रही है। गंगा में डूब रहे कांवड़ियों को जीवनदान दे रही है। वही बिछड़ने वालों को परिजनों से मिलवा रही है।
हरिद्वार में कांवड़ मेला चरम की ओर अग्रसर है। पंचक समाप्त होते ही कांवड़ मेले ने गति पकड़ ली है। शिवभक्तों की लाखों टोलियां बम—बम भोले के जय जयकारों से गुंजायमान हो रही है। कांवड़ियों की सकुशल घर वापसी के लिए हरिद्वार पुलिस के जवान हर मोर्चे पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर अडिग हैं।
विगत कुछ दिनों में इस मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों की हौंसलाअफजाई के लिए देर सांय DIG/SSP हरिद्वार डॉ योगेन्द्र सिंह रावत ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।
1- SI सतेन्द्र सिंह नेगी
2- SI कृष्ण कुमार
दोनों सब इंस्पेक्टर जनपद देहरादून से मेला ड्यूटी आए हैं और जोन-19 में ड्यूटीरत हैं।
ये अपने जोन में अतिक्रमण विरोधी अभियान में सक्रिय रहे, प्रभावी यातायात प्रबंधन किया साथ ही कांवड़ियों के मार्ग में बिजली के झूलते तारों को संबंधित विभाग से स्वयं सामंजस्य स्थापित करते हुए समय रहते दुरुस्त करवाया।
3- SI मुनव्वर हुसैन-जनपद पिथौरागढ़
4- SI देवेन्द्र सिंह चौहान-थाना कलियर
जोन-32 में ड्यूटीरत
इन दोनों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए कांवड़ यात्रा मार्ग में महिला का स्कूटी एक्सीडेंट, उससे सामान गिरने से अचानक से पैदा हुई पेचीदा स्थितियों का सामना बुद्धिमानी से करते हुए किसी भी अप्रिय स्थिति को संभाला और कांवड़ यात्रा को सुचारू रखने में अति महत्वपूर्ण योगदान दिया।
5- HC अतुल- जल पुलिस हरिद्वार
6- C. कुलतार किशन- जल पुलिस हरिद्वार
7- गोताखोर विक्रांत- जल पुलिस हरिद्वार
8- गोताखोर सन्नी- जल पुलिस हरिद्वार
कांगड़ा घाट
इन जल पुलिस के तैराकों, गोताखोरों द्वारा इस कांवड़ यात्रा में मां गंगा नदी में डूबने से कई लोगों को बचाया। चौतरफा सराहना बटोर चुके इन जवानों को सभी ने सराहा।
9- ट्रैफिक कांस्टेबल मनोज -रुद्रप्रयाग
जोन 10
इनके द्वारा NHAI द्वारा वर्तमान में सड़क बनाए जाने के कारण जयराम आश्रम मोड़ पर दुरूह यातायात को संवेदनशीलता से भीषण गर्मी की परवाह किए बगैर बेहतर तरीके से संभाला।
10- कॉन्स्टेबल महेन्द्र तोमर- कोतवाली रानीपुर
जोन-10
इनके द्वारा बैरागी कैंप जैसी खुली पार्किंग में सेक्टरों का विभाजन और जेसीबी से खाई बनवाए जाने में भीषण गर्मी व बरसात की परवाह किए बगैर समय से कार्य करवाया जो आने वाले दिनों में पुलिस के लिए बेहद मुफीद रहेगा।
इन सभी जवानों को तालियों की करतल ध्वनि के बीच एसपी सिटी, एएसपी/सीओ सिटी, सभी सुपर जोनल ऑफिसर एवं अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।