हरिद्वार के पांच उपनिरीक्षकों समेत 15 के DIG ने किये तबादले




Listen to this article

नवीन चौहान.
डीआईजी गढ़वाल रेंज करण सिंह नागन्याल ने छूट की समयावधि समाप्त होने पर रेंज के 15 उप निरीक्षकों के तबादले किये हैं। इनमें पांच उप निरीक्षक हरिद्वार के भी शामिल हैं। इन सभी को तत्काल नियुक्ति स्थान पर तैनाती लेने के निर्देश दिये गये हैं

हरिद्वार से जिन उपनिरीक्षकों के तबादले किये गए हैं उनमें रविंद्र कुमार, संजीव थपलियाल, मनोज मंगगाई, अनिल चौहान और प्रवीन रावत शामिल हैं। अनिल चौहान का तबादला हरिद्वार से पौड़ी गढ़वाल किया गया है जबकि अन्य चारों उप निरीक्षकों का तबादला टिहरी गढ़वाल किया गया है।
देखें तबादला सूचीः-