हरिद्वार।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान जिले से जुड़े कई महत्वपूर्ण और जनहित से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष रूप से हरिद्वार को स्वच्छता के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने और देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में शामिल कराने को लेकर सकारात्मक एवं सार्थक संवाद हुआ।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि स्वच्छता केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग की सामूहिक सहभागिता से ही यह अभियान सफल हो सकता है। उन्होंने डिजिटल मीडिया की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि जागरूकता फैलाने, सकारात्मक संदेश जन-जन तक पहुंचाने और स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन लाने में मीडिया की भूमिका निर्णायक है।
डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने जिला प्रशासन द्वारा संचालित स्वच्छता अभियानों में सक्रिय सहभागिता निभाने का आश्वासन दिया। एसोसिएशन ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्वच्छता से जुड़े अभियानों, जनजागरूकता कार्यक्रमों और सकारात्मक प्रयासों को व्यापक प्रचार-प्रसार देने का संकल्प लिया।
चर्चा के दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण, कूड़ा प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त हरिद्वार, गंगा घाटों की स्वच्छता, पर्यटक स्थलों पर साफ-सफाई और नागरिक सहभागिता जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि प्रशासन और मीडिया के समन्वय से हरिद्वार को स्वच्छता के क्षेत्र में एक आदर्श शहर बनाया जा सकता है। पत्रकारों ने जनजागरण के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। मुलाकात के दौरान वरिष्ठ पत्रकार कुणाल दरगन, शहनवाज, नवीन चौहान, सचिन शर्मा, सचिन कुमार, वैभव भाटिया, सागर जोशी, रविंद्र सिंह, वासुदेव राजपूत, हरि गौतम शामिल रहे।



