मसाज के नाम पर एक्स्ट्रा सर्विस का गंदा काम, नौ युवती और सात युवक गिरफ्तार




Listen to this article

मसाज के नाम पर एक्स्ट्रा सर्विस के गंदे खेल का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। पुलिस की टीम में मेरठ के मंगल पांडे नगर में एक मसाज पार्लर में छापा मारा। जहां से 9 युवती व सात युवकों को गिरफ्तार किया गया।

मेरठ के मंगल पांडे नगर मे चल रहे मसाज पार्लर
The सीजर्स यूनिसेक्स सैलून’ पर पुलिस ने छापा मारकर 15 युवक-युवतियो को अरेस्ट किया है आरोप है की यहाँ मसाज के नाम पर ग्राहकों को ‘एक्स्ट्रा सर्विस’ उयलब्ध कराई जा रही थी। जिस समय पुलिस व AHTU की टीम ने छापा मारा तब 7 अलग अलग बॉक्स मे मसाज के नाम पर सेक्स का कारोबार चलता मिला 9 लड़कियां व 7 युवक अरेस्ट है पार्लर की मालकिन फरार है