सोशल मीडिया पर रील बनाकर तमंचे पर डिस्को करना पड़ा भारी




Listen to this article

News 127, हरिद्वार।
सोशल मीडिया पर रील वायरल करना दो युवकों को भारी पड़ा। दोनों ने तमंचे पर ठुमके लगाते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की थी। हरिद्वार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लियास है। उनके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है।
ग्राम विझौली निवासी एक युवक के शादी समारोह में 2 युवकों द्वारा तमंचे के साथ ठुमके लगाये जानी की वीडियो वायरल हो रही थी। सोशल मीडिया पर तमंचे पर डिस्को वाला वीडियो अपलोड होने पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना या रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए गए हैं। आदेश के अनुपालन में थाना स्तर पर टीम गठन किया गया। इसी क्रम में 2 व्यक्तियों द्वारा शादी मे डीजे मे गाना बजाकर तमंचा लहराते हुऐ ठुमके लगाये जा रहे थे सोशल मीडिया पर तमंचा लहराकर वीडियो बनाकर प्रसारित की गई थी। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को 315 बोर तमंचे के साथ पकडा गया। पुलिस ने कहा कि भविष्य में यदि किसी व्यक्ति के द्वारा इस प्रकार का कृत्य किया जाता है तो उसके विरुद्ध भी कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों के ना विवेक कुमार पुत्र राजकुमार और सुमित कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार बताए गए हैं। पुलिस टीम में उप निरीक्षक वजिन्द्र सिह नेगी, उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज, हे0कानि0 अशोक मलिक, हे0कानि0 विकास, कानि0 अरविन्द शामिल रहे।