जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, ओपीडी को बेहतर बनाने के निर्देश




Listen to this article

अल्मोड़ा
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने शनिवार को पांडेखोला स्थित सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलेज परिसर और उसके अधीन संचालित बेस अस्पताल की तमाम व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रशासन से लेकर चिकित्सकों तक से विस्तार से जानकारी प्राप्त की और स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी अंशुल सिंह कॉलेज ने शैक्षणिक कार्यों, फैकल्टी की उपलब्धता, छात्रों की उपस्थिति, अस्पताल में ओपीडी संचालन और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की भूमिका जनहित से सीधी जुड़ी हुई है, इसलिए समयबद्ध, पारदर्शी और संवेदनशील कार्यप्रणाली अपनाना अत्यंत आवश्यक है।

जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने विशेष रूप से ओपीडी सेवाओं की नियमितता और गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि ओपीडी के संचालन का समय सख्ती से पालन किया जाए और यदि मरीजों की संख्या अधिक हो, तो आवश्यकतानुसार ओपीडी समय बढ़ाने की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना प्रशासन और चिकित्सा संस्थान दोनों की साझा जिम्मेदारी है। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि उपलब्ध संसाधनों और उपकरणों का अधिकतम उपयोग किया जाए, ताकि मरीजों को समुचित जांच, उपचार और परामर्श मिल सके।

निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल डॉ. सी.पी. भैंसोड़ा ने जिलाधिकारी अंशुल सिंह को कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों, स्टाफ की स्थिति, और अस्पताल में चल रही प्रमुख चिकित्सा सेवाओं की जानकारी दी। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार, कॉलेज के चिकित्सकगण, पैरामेडिकल स्टाफ तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि कॉलेज परिसर और अस्पताल की स्वच्छता, व्यवस्था और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि यह संस्थान प्रदेश के प्रमुख चिकित्सा शिक्षा केंद्रों में अपनी पहचान और मजबूत कर सके।