अल्मोड़ा जिला प्रशासन की विशेष तैयारियां: नोडल अधिकारी तैनात, हर आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित
अल्मोड़ा
दीपावली पर्व के दौरान जनपद में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने विशेष निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत जिले के सभी संवेदनशील और आपात मामलों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने बताया कि उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार (मो. 7060761398), सीओ गोपाल दत्त जोशी (मो. 9456593379), मुख्य चिकित्साधिकारी नवीन तिवारी (मो. 9410167445), मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेन्द्र सिंह कुंवर (मो. 9411332222), जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी विनीत पाल (मो. 7983511096), एआरटीओ अखिलेश चौहान (मो. 7017298847), अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सुन्दर कुमार (मो. 8006896895) और 108 कार्डिनेटर मनोज सामंत (मो. 9634800884) को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।
उन्होंने नागरिकों को यह भी सूचित किया कि किसी भी आपात घटना की स्थिति में जिला आपदा कंट्रोल रूम (05962-237875 / 05962-237874), टोल फ्री नंबर 1077 (मो. 7900433294), पुलिस कंट्रोल रूम (05962-232820 / 05962-230274), टोल फ्री नंबर 112, वन कंट्रोल रूम (मो. 9456596650) तथा एम्बुलेंस सेवा 108 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने जनता को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि वे दीपावली पर्व के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संबंधित नोडल अधिकारियों या कंट्रोल रूम से सम्पर्क करें।